हिमाचल प्रदेश

चुराह के राजेश ठाकुर ने 110 बॉडी वेट में 260 kg वजन उठाकर स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड

3rd Eye News

  • चुराह के राजेश ठाकुर ने 110 बॉडी वेट में 260 kg वजन उठाकर स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड

चंबा-हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चुराह विधानसभा क्षेत्र की जसौरगढ़ पंचायत से संबंध रखने वाले राजेश ठाकुर स्पुत्र श्री कुमार लाल ठाकुर ने 110 बॉडी वेट में 260 kg वजन उठाकर स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड आपको बता दें ये प्रतियोगिता पालमपुर में आयोजित हुई राजेश ठाकुर ने बताया कि बचपन से ही इन्हें बॉडी बनाने का शौक था इन्होंने बताया कि बचपन में इनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए मजदूरी कर अपना खर्चा निकालते थे मन में एक जिद्द थी और जुनून था बॉडी बनाने को लेकर जिस सपने को आज साकार करते हुए नजर आ रहे हैं राजेश ठाकुर

इनका कहना है कि नशे से युवाओं को बचना चाहिए आजकल कई युवा नशे के चुंगल में फंसकर अपनी जिदंगी को तबाह कर रहे हैं इन्होंने कहा लोगों को अपनी बॉडी फिटनेस के ऊपर ध्यान देना चाहिए अच्छी डाइट लेनी चाहिए शराब, तंबाकू, इत्यादि नशीली वस्तुओं के सेवन से परहेज करना चाहिए इन्होनें कहा कि आज इन्होंने जो गोल्ड मेडल हासिल किया है वो सिर्फ़ और सिर्फ़ लगातार मेहनत, जुनून,और कठिन परिश्रम से ही संभव हो पाया है ये कभी भी जिम में वर्कआउट करना नहीं छोड़ते हर दिन वर्कआउट करते हैं और इन्होनें व्यायाम को ही अपने अहम हिस्सा बना लिया है

…….


3rd Eye News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button